HomeHindi ShayariMaut Shayari | मौत शायरी

Maut Shayari | मौत शायरी

Maut Shayari in Hindi We are sharing the latest collection of Maut par Shayari. Find the best नई मौत शायरी इन हिंदी Images, Messages, Quotes, Status, and Videos on our blog. Feel free to Download and share them on Whatsapp, Facebook, Instagram, and other popular social networking platforms.

Maut Shayari

आओ खुद को ढूंढ लें इन खोई हुई राहों में,
एक दिन तो सोना ही है मौत की बाहों में।

आओ खुद को ढूंढ लें इन खोई हुई राहों में,
एक दिन तो सोना ही है मौत की बाहों में।
Maut shayari
Maut shayari

Download

सारे गिले-शिकवे दूर करके सोया करो जनाब,
सुना है मौत मुलाकात के लिए वक़्त नही देती।

सारे गिले-शिकवे दूर करके सोया करो जनाब,
सुना है मौत मुलाकात के लिए वक़्त नही देती।
Maut shayari in hindi
Maut shayari in hindi

Download

मौत तेरा डर नहीं मुझको,
क्योंकि मारा है जीते जी अपनो ने मुझको।

मौत तेरा डर नहीं मुझको,
क्योंकि मारा है जीते जी अपनो ने मुझको।
Maut shayari 2 lines
Maut shayari 2 lines

Download

मौत तू तो जवाब दे,
लोगों की भीड़ में अकेला हूँ,
कम से कम तू तो मेरा हाथ थाम ले।

मौत तू तो जवाब दे,
लोगों की भीड़ में अकेला हूँ,
कम से कम तू तो मेरा हाथ थाम ले।
Death shayari
Death shayari

Download

मौत भी टकराया न जाने कितने बार मुझसे,
पर मैं तेरा दीवाना था किसी और पे कैसे मर सकता था।

मौत भी टकराया न जाने कितने बार मुझसे,
पर मैं तेरा दीवाना था किसी और पे कैसे मर सकता था।
Maut ki shayari
Maut ki shayari

Download

Zindagi aur Maut Shayari

मौत तेरा डर नहीं मुझको,
क्योंकि मारा है जीते जी अपनो ने मुझको।

मौत तेरा डर नहीं मुझको,
क्योंकि मारा है जीते जी अपनो ने मुझको।
Zindagi aur maut shayari
Zindagi aur maut shayari

Download

❤️ Follow Us on Instagram ❤️

क्या खूब रिश्ता है इश्क़ और मौत का,
एक को दिल चाहिए और एक को धड़कन।

क्या खूब रिश्ता है इश्क़ और मौत का,
एक को दिल चाहिए और एक को धड़कन।
Maut quotes in hindi
Maut quotes in hindi

Download

मौत बाहें खोलकर तैयार बैठी है,
जिम्मेदारियों ने हाथ थाम रखा है।

मौत बाहें खोलकर तैयार बैठी है,
जिम्मेदारियों ने हाथ थाम रखा है।
Shayari on maut
Shayari on maut

Download

ढूंढना कभी मुझे मेरी कविता में आकर,
मेरे मरने के बाद भी मुझे बच्चा ही पाओगे।

ढूंढना कभी मुझे मेरी कविता में आकर,
मेरे मरने के बाद भी मुझे बच्चा ही पाओगे।
Maut status
Maut status

Download

यह भी पढ़े :-

  • Bharosa Shayari
  • Yaad Shayari
  • Waqt Shayari
  • Smile Shayari
  • Dhokebaaz Shayari

मौत आने से पहले ग़म अगर मर जाते,
इस बात की खुशी में हम खुशी-खुशी मर जाते।

मौत आने से पहले ग़म अगर मर जाते,
इस बात की खुशी में हम खुशी-खुशी मर जाते।
Zindagi maut shayari
Zindagi maut shayari

Download

मौत शायरी इन हिंदी

जिदंगी तो बड़ी दर्द देती है साहब,
बस मौत ही है जो सारे दर्दों से छुटकारा दिलाती है।

जिदंगी तो बड़ी दर्द देती है साहब,
बस मौत ही है जो सारे दर्दों से छुटकारा दिलाती है।
मौत शायरी इन हिंदी
मौत शायरी इन हिंदी

Download

वक़्त की मार से डरता हूँ मैं,
मौत तेरा डर नहीं है मुझे।

वक़्त की मार से डरता हूँ मैं,
मौत तेरा डर नहीं है मुझे।
Maut ki dua shayari in hindi
Maut ki dua shayari in hindi

Download

मौत का डर किसी और को दिखाना ऐ खुदा,
मैं अपनी रचना में हर रोज एक बार मरता हूँ।

मौत का डर किसी और को दिखाना ऐ खुदा,
मैं अपनी रचना में हर रोज एक बार मरता हूँ।
Heart touching maut shayari
Heart touching maut shayari

Download

❤️ Follow Us on Facebook ❤️

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती,
मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना।

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती,
मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना।
Pyar me maut shayari
Pyar me maut shayari

Download

तूफान की शिरकत है,
या मौत का पैगाम,
मै इतना खामोश
पहले कभी न था।

तूफान की शिरकत है,
या मौत का पैगाम,
मै इतना खामोश
पहले कभी न था।
जिंदगी और मौत पर शायरी
जिंदगी और मौत पर शायरी

Download

Death Shayari

जिसके झूठ पर ज़िन्दगी काटनी है,
उसके सच पर मौत लूटा दी होती।

जिसके झूठ पर ज़िन्दगी काटनी है,
उसके सच पर मौत लूटा दी होती।
Death sad shayari
Death sad shayari

Download

यह भी पढ़े :-

  • Barish Shayari
  • Chai Shayari
  • Taj Mahal Shayari
  • Narazgi Shayari
  • Beauty Shayari

जब ज़िंदा था मैं तो किसी को मिलने की फुरसत नही,
मेरे जनाज़े में आकर कहते हो आदमी था बहुत सही।

जब ज़िंदा था मैं तो किसी को मिलने की फुरसत नही,
मेरे जनाज़े में आकर कहते हो आदमी था बहुत सही।
Death shayari with images
Death shayari with images

Download

कितने भी पैर जमा ले दुनिया में,
मौत इक दिन उखाड़ ले जाएगी।

कितने भी पैर जमा ले दुनिया में,
मौत इक दिन उखाड़ ले जाएगी।
Shayari on maut and zindagi
Shayari on maut and zindagi

Download

वो जो मेरी जिंदगी थी ना,किसी ओर की हो गई,
अब मेरी मौत मेरी हो जाए, तो कमाल हो जाए।

वो जो मेरी जिंदगी थी ना,किसी ओर की हो गई,
अब  मेरी मौत मेरी हो जाए, तो कमाल हो जाए।
Meri maut ke baad shayari
Meri maut ke baad shayari

Download

ऐ मौत…!
क्या सुनाऊं अपने सब्र की कहानी,
तू उम्र भर रही, मेरी कब्र की रवानी।

ऐ मौत...!
क्या सुनाऊं अपने सब्र की कहानी,
तू उम्र भर रही, मेरी कब्र की रवानी।
Maut status in hindi
Maut status in hindi

Download

Shayari on Maut

ना मिलने कि खुशी,
ना खोने का गम,
ज़िन्दगी ने हमें यूं संवारा,
अब मौत से डरते नहीं हम।

ना मिलने कि खुशी,
ना खोने का गम,
ज़िन्दगी ने हमें यूं संवारा,
अब मौत से डरते नहीं हम।
Maut wali shayari
Maut wali shayari

Download

वो मौत की परछाई थी,
जो जिंदगी बन कर आई थी।

वो मौत की परछाई थी,
जो जिंदगी बन कर आई थी।
Maut shayari dp
Maut shayari dp

Download

मिली है बेवफ़ाई जब से, ना मैने दिल फिर लगाये,
तुम्हारी दोस्ती से बेहतर, मुझे मौत ही आ जाये।

मिली है बेवफ़ाई जब से, ना मैने दिल फिर लगाये,
तुम्हारी दोस्ती से बेहतर, मुझे मौत ही आ जाये।
Maut shayari dp
Maut shayari dp

Download

यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िन्दगी,
हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत न मिली।

यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िन्दगी,
हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत न मिली।
Maut ka intezar shayari
Maut ka intezar shayari

Download

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती,
मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना।

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती,
मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना।
Zindagi aur maut quotes in hindi
Zindagi aur maut quotes in hindi

Download

Maut Status

तलब मौत की करना गुनाह है ज़माने में यारों,
मरने का शौक है तो मुहब्बत क्यों नहीं करते।

तलब मौत की करना गुनाह है ज़माने में यारों,
मरने का शौक है तो मुहब्बत क्यों नहीं करते।
मौत की शायरी
मौत की शायरी

Download

वफ़ा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार अपना बना ले,
फिर किसी का होने नहीं देती।

वफ़ा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार अपना बना ले,
फिर किसी का होने नहीं देती।
Zindagi maut status
Zindagi maut status

Download

मुझे रुला कर सोना तो तुम्हारी आदत बन गयी है,
अगर मेरी आँख ही न खुली तो तड़पोगे बहुत तुम।

मुझे रुला कर सोना तो तुम्हारी आदत बन गयी है,
अगर मेरी आँख ही न खुली तो तड़पोगे बहुत तुम।
Zindagi aur maut quotes
Zindagi aur maut quotes

Download

इश्क से बचिए जनाब,
सुना है धीमी मौत है ये।

इश्क से बचिए जनाब,
सुना है धीमी मौत है ये।
मौत का इंतजार शायरी
मौत का इंतजार शायरी

Download

मौत से क्या डर मिनटों का खेल है,
आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है।

मौत से क्या डर मिनटों का खेल है,
आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है।
Maut par shayari
Maut par shayari

Download

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Maut. If so feel free to share these photos with shayari on Whatsapp, Facebook, Instagram.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

New