Alvida Shayari in Hindi We are sharing the latest collection of Shayari on Alvida. Find the best नई अलविदा शायरी इन हिंदी Images, Messages, Quotes, Status, and Videos on our blog. Feel free to Download and share them on Whatsapp, Facebook, Instagram, and other popular social networking platforms.
Alvida Shayari
जो तेरी खुद की ख़्वाईश है
जाने की तो जा,
बस अलविदा के पहले
इक दफ़े गले लग जा।
जो तेरी खुद की ख़्वाईश है जाने की तो जा, बस अलविदा के पहले इक दफ़े गले लग जा।
जिक्र फिर उनका ही कर गए,
जिन्हें अलविदा कह कर
चल दिए थे हम।
जिक्र फिर उनका ही कर गए, जिन्हें अलविदा कह कर चल दिए थे हम।
अलविदा कह दिया उन्हे
जिनसे कभी जुदा होने के
बारे मे सोचा भी नही था।
अलविदा कह दिया उन्हे जिनसे कभी जुदा होने के बारे मे सोचा भी नही था।
अलविदा कह ही देते जाते वक़्त,
कब तक ऐतबार करते रहे हम।
अलविदा कह ही देते जाते वक़्त, कब तक ऐतबार करते रहे हम।
ज़िंदगी से ये सोचकर
अदब से पेश आये हम,
अगर मौत आई तो
अलविदा कुछ खास होगा।
ज़िंदगी से ये सोचकर अदब से पेश आये हम, अगर मौत आई तो अलविदा कुछ खास होगा।
Good Bye Quotes in hindi
उम्र भर कौन साथ निभाता है,
कोई आज तो कोई कल
अलविदा बोल जाता है।
उम्र भर कौन साथ निभाता है, कोई आज तो कोई कल अलविदा बोल जाता है।
❤️ Follow Us on Instagram ❤️
उसके हर आंसू का कतरा
मेरी हथेली से बह कर गया,
देख लो जनाब किस तरह वो
हमें अलविदा कह कर गया।
उसके हर आंसू का कतरा मेरी हथेली से बह कर गया, देख लो जनाब किस तरह वो हमें अलविदा कह कर गया।
मैं उस समय भी नहीं रोया
जब तुमने मुझे अलविदा कहा,
मैं मुस्कुराया नहीं फिर
ये और बात है।
मैं उस समय भी नहीं रोया जब तुमने मुझे अलविदा कहा, मैं मुस्कुराया नहीं फिर ये और बात है।
वो अलविदा कहना तेरा
क्या रंग लाया है,
फकीरा एक मुझ सा
जिंदगी से तंग आया है।
वो अलविदा कहना तेरा क्या रंग लाया है, फकीरा एक मुझ सा जिंदगी से तंग आया है।
यह भी पढ़े :-
- Bharosa Shayari
- Yaad Shayari
- Waqt Shayari
- Smile Shayari
- Dhokebaaz Shayari
वो अलविदा कह जाते तो उनके
लौट आने का इंतजार ना करते,
यूं तन्हा उनकी यादों में
खुद को बर्बाद ना करते।
वो अलविदा कह जाते तो उनके लौट आने का इंतजार ना करते, यूं तन्हा उनकी यादों में खुद को बर्बाद ना करते।
Alvida Shayari in hindi
जो तेरी खुद की ख़्वाईश है
जाने की तो जा,
बस अलविदा के पहले
इक दफ़े गले लग जा।
जो तेरी खुद की ख़्वाईश है जाने की तो जा, बस अलविदा के पहले इक दफ़े गले लग जा।
वो शख्स भी ढलती
शाम की तरह निकला,
सुबह होते ही अलविदा कह चला।
वो शख्स भी ढलती शाम की तरह निकला, सुबह होते ही अलविदा कह चला।
तेरे ख़ुशामदीद कहने से
अलविदा कहने तक,
सिर्फ तुझे चाहूँगा
तुझसे कुछ नहीं चाहूँगा।
तेरे ख़ुशामदीद कहने से अलविदा कहने तक, सिर्फ तुझे चाहूँगा तुझसे कुछ नहीं चाहूँगा।
❤️ Follow Us on Facebook ❤️
अलविदा भी उसने कुछ इस तरहा किया,
मेहँदी लगे हाथों से मझे आदाब किया।
अलविदा भी उसने कुछ इस तरहा किया, मेहँदी लगे हाथों से मझे आदाब किया।
अलविदा कह रुख़ कर लिया
उसने अपने शहर का,
वो गये तो थे दवा देकर
मगर नाम लग गया ज़हर का।
अलविदा कह रुख़ कर लिया उसने अपने शहर का, वो गये तो थे दवा देकर मगर नाम लग गया ज़हर का।
Alvida Sad Shayari
अलविदा तुझे रौनक-ए-मोहब्बत,
शायद अब ना कभी वो सिलसिले होंगे।
अलविदा तुझे रौनक-ए-मोहब्बत, शायद अब ना कभी वो सिलसिले होंगे।
यह भी पढ़े :-
- Barish Shayari
- Chai Shayari
- Taj Mahal Shayari
- Narazgi Shayari
- Beauty Shayari
नज़रों से जुदा हुआ,
ना दिल से जुदा हुआ,
यूँ अलविदा हुआ भी तो
क्या अलविदा हुआ।
नज़रों से जुदा हुआ, ना दिल से जुदा हुआ, यूँ अलविदा हुआ भी तो क्या अलविदा हुआ।
कह गए अलविदा कहते कहते,
हम रो पड़े विदा करते करते,
और फिर जुदा हो गए जाते जाते।
कह गए अलविदा कहते कहते, हम रो पड़े विदा करते करते, और फिर जुदा हो गए जाते जाते।
अलविदा वो निराशा के बादल,
बरस कहीं और जा कर,
सूरज से सिखा है हमने,
चमकाना फिर से अस्त हो कर।
अलविदा वो निराशा के बादल, बरस कहीं और जा कर, सूरज से सिखा है हमने, चमकाना फिर से अस्त हो कर।
बहुत तकलीफ देता है
तुम्हारा अलविदा कहना,
सुनो अगली दफा आओ तो
फिर ना अलविदा कहना।
बहुत तकलीफ देता है तुम्हारा अलविदा कहना, सुनो अगली दफा आओ तो फिर ना अलविदा कहना।
Shayari on Alvida
जो खामोशी से अलविदा कह जाता है,
वो बहुत शोर करता है दिल मे।
जो खामोशी से अलविदा कह जाता है, वो बहुत शोर करता है दिल मे।
अभी भी कह सकते हो
कि इश्क नहीं तुमसे,
अलविदा वैसे हम भी
सुनना नहीं चाहते तुमसे।
अभी भी कह सकते हो कि इश्क नहीं तुमसे, अलविदा वैसे हम भी सुनना नहीं चाहते तुमसे।
उसने यह सोच कर मुझको
अलविदा कह दिया गरीब है
मोहब्बत के सिवा क्या देंगे।
उसने यह सोच कर मुझको अलविदा कह दिया गरीब है मोहब्बत के सिवा क्या देंगे।
अंदाज़ अलविदा सा था
मगर रुख मिलन सा,
अब दिखावे को बढ़ावा देते
या दिल में छिपे लहजे को।
अंदाज़ अलविदा सा था मगर रुख मिलन सा, अब दिखावे को बढ़ावा देते या दिल में छिपे लहजे को।
वो आज भी शामिल है
दुआओं में मेरी आदत बनकर,
बिछड़ते वक्त जिसने अलविदा
कहना भी मुनासिब ना समझा।
वो आज भी शामिल है दुआओं में मेरी आदत बनकर, बिछड़ते वक्त जिसने अलविदा कहना भी मुनासिब ना समझा।
Alvida Shayari in hindi
महज़ अलविदा कहा था उसने,
दिल ने न जाने कितना
कुछ जाते हुए देख लिया।
महज़ अलविदा कहा था उसने, दिल ने न जाने कितना कुछ जाते हुए देख लिया।
तेरा हमसफ़र कोई और
ये मालूम है हमें,
बस पिछले सफ़र के
वास्ते अलविदा कहती जा।
तेरा हमसफ़र कोई और ये मालूम है हमें, बस पिछले सफ़र के वास्ते अलविदा कहती जा।
अलविदा कहने को दिल नही चाहता,
दिमाग की बातें मैं
दिल को कैसे समझाऊ।
अलविदा कहने को दिल नही चाहता, दिमाग की बातें मैं दिल को कैसे समझाऊ।
जाते हुये अलविदा नहीं कहा उसनें,
फ़िर तो इंतज़ार करना हक है मेरा।
जाते हुये अलविदा नहीं कहा उसनें, फ़िर तो इंतज़ार करना हक है मेरा।
वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी,
उसका पत्थर सा
चेहरा कभी भूलता नहीं।
वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी, उसका पत्थर सा चेहरा कभी भूलता नहीं।
We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Alvida. If so feel free to share these photos with shayari on Whatsapp, Facebook, Instagram.